■ मुक्तक : 13 – वस्त्रविहीनों से पूछो Posted on January 30, 2013 /Under मुक्तक /With 0 Comments ( चित्र Google Search से साभार ) वस्त्र-विहीनों से पूछो सर्दी में स्वेटर का मतलब ।। फ़ुटपाथों पर रहने वालों से पूछो घर का मतलब ।। जिनको इक भी जून मयस्सर भात नहीं दो कौर रहे , उनसे पूछो घूरे की जूठन मुट्ठी भर का मतलब ।। -डॉ. हीरालाल प्रजापति 5,666