
( चित्र Google Search से साभार )
क़िस्सों में ही सुस्त गधे से जीत न पाता अरबी घोड़ा ।।
सिर्फ़ कहानी में कछुए से तेज़ कभी खरगोश न दौड़ा ।।
काँच हमेशा टूटा करते हैं पत्थर की चोटों से बस ,
जादूगर ही शीशे से दिखला सकता है फोड़ हथौड़ा ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
4,273