■ मुक्तक : 47 – चाहे ना हो पाए Posted on February 13, 2013 /Under मुक्तक /With 0 Comments चाहे ना हो पाये उनके साथ अपना अब ब्याह ॥ छोड़ेंगे ताउम्र न करना उनसे प्यार अथाह ॥ सोते-जगते उनकी ही हर वक़्त रखेंगे फ़िक्र , हमको क्या पर्वाह करें ना वो अपनी पर्वाह ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 3,454