■ मुक्तक : 61 – इक बार उनके साथ Posted on February 20, 2013 /Under मुक्तक /With 0 Comments इक बार उनके साथ बसर रात हमने की ।। सब रात जाग-जाग फ़क़त बात हमने की ।। क़ाबू में दिल को कैसे रखा कुछ न पूछिए , बस दूर-दूर रहके मुलाक़ात हमने की ।। -डॉ. हीरालाल प्रजापति 5,248