■ मुक्तक : 68 – उसने जब माँगा Posted on February 23, 2013 /Under मुक्तक /With 0 Comments उसने जब माँगा मकाँ मैंने उसे इक घर दिया ॥ उसको कब तक़्लीफ़ दी ख़ुद उसके घर जाकर दिया ॥ एक दिन मुझको ज़रूरत पड़ गई थी पैर की , उसने भी लाकर मुझे इक ख़ूबसूरत पर दिया ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 4,560