■ मुक्तक : 88 – जन्म से कठिनाई Posted on March 7, 2013 /Under मुक्तक /With 0 Comments जन्म से कठिनाई का अभ्यस्त हूँ ।। धुर समस्याओं से अब भी ग्रस्त हूँ ।। किन्तु दुःख को पुत्रवत जब से जिया , अब न आतंकित हूँ ना ही त्रस्त हूँ ।। -डॉ. हीरालाल प्रजापति 5,643