मुक्तक : 270 – ईश्वर को ध्यान में रख Posted on July 6, 2013 /Under मुक्तक /With 0 Comments ईश्वर को ध्यान में रख पथ की विकट बलाएँ ॥ हमनें स्वयं ही हल कीं चुन-चुन के समस्याएँ ॥ कुछ भी तो सरलता से सौभाग्य से न पाया , जो कुछ मिला है करके घनघोर तपस्याएँ ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 112