■ मुक्तक : 319 – मिट्टी में मिला रख दो Posted on August 23, 2013 /Under मुक्तक /With 0 Comments वो कंकड़ी भी मारें , सर उनके शिला रख दो ॥ छेड़ें वो बुर्ज़ भी तुम , बुनियाद हिला रख दो ॥ आधी भी भूल पर दो , पूरा ही सबक उनको , मत बख़्शो दुश्मनों को , मिट्टी में मिला रख दो ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 4,152