■ मुक्तक : 460 – मैं बेक़सूर हूँ मैं Posted on January 28, 2014 /Under मुक्तक /With 0 Comments मैं बेक़सूर हूँ मैं गुनहगार नहीं हूँ ।। हरगिज़ किसी सज़ा का मैं हक़दार नहीं हूँ ।। वो नाजुकी जिसे कि चुभें फूल ग़लत है , क़िस्मत से मैं भी गुल हूँ अगर ख़ार नहीं हूँ ।। -डॉ. हीरालाल प्रजापति 2,526