■ मुक्तक : 506 – हर किसी पे उसका दिल Posted on March 14, 2014 /Under मुक्तक /With 0 Comments हर किसी पे उसका दिल हारा नज़र आया ॥ इश्क़ का बीमार और मारा नज़र आया ॥ जब उसे पहले पहल देखा था वैसा ही , तर-ब-तर ग़म से वो दोबारा नज़र आया ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 3,127