■ मुक्तक : 543 – पीते हैं वो तो कहते हैं Posted on June 16, 2014 /Under मुक्तक /With 0 Comments पीते हैं वो तो कहते हैं करते हैं ग़म ग़लत ।। हम छू भी लें तो बोलते करते हैं हम ग़लत ।। हालात अपने उनसे हैं कुछ इस क़दर बुरे , हमको तो ये लगे कि चले अपना दम ग़लत ।। -डॉ. हीरालाल प्रजापति 2,427