■ मुक्तक : 545 – जितना कहते हैं वो Posted on June 18, 2014 /Under मुक्तक /With 0 Comments जितना कहते हैं वो उतना कभी नहीं करते ॥ और जिस वक़्त पे कहते तभी नहीं करते ॥ आज का काम कल पे टालने के आदी हैं , कुछ भी अब का वो भूले भी अभी नहीं करते ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 3,229