■ मुक्तक : 663 – रहा हूँ उसके बहुत साथ Posted on January 20, 2015 /Under मुक्तक /With 0 Comments रहा हूँ उसके बहुत साथ मैं न कम , लेकिन ॥ किए हैं उसने कई मुझपे हाँ करम , लेकिन ॥ यक़ीं तो आए कि मेरा कभी वो था कि नहीं , करूँ तभी तो बिछड़ने का उससे ग़म , लेकिन ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 2,758