मुक्तक : 723 – मन से बच्चा लाओ तुम ॥ Posted on June 3, 2015 /Under मुक्तक /With 0 Comments अक़्ल का चाहो भले भरपूर कच्चा लाओ तुम ॥ लाख बूढ़ा ही सही पर मन से बच्चा लाओ तुम ॥ ढूँढता फिरता हूँ मैं इक आदमी यदि हो कहीं – छल-रहित ,पाखण्ड-च्युत ,सोने सा सच्चा लाओ तुम ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 108