मुक्तक : 744 – नहीं चाहता हूँ ॥ Posted on August 7, 2015 /Under मुक्तक /With 0 Comments [ चित्रांकन : डॉ. हीरालाल प्रजापति ] न सचमुच जहाँ के तहीं चाहता हूँ ॥ कहीं और भी मैं नहीं चाहता हूँ ॥ न जन्नत न दोज़ख में रहने की ख़्वाहिश , जहाँ वो रहें घर वहीं चाहता हूँ ॥ -डॉ. हीरालाल प्रजापति 114