इश्क़ को मानते हो अगर ज़ुर्म तो ,चाहे हो जाए कुछ ,
मत करो , मत करो ॥
मानते हो इबादत , ख़ुदा तो न फिर ,दुनिया से बेसबब ,
मत डरो , मत डरो ॥
जब न कोई ख़ता , जब न कोई गुनह ,जाने अनजाने भी –
यार करते नहीं ,
फिर कोई लाख माँगे अगर हो सही ,कोई ज़ुर्माना डर ,
मत भरो , मत भरो ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति
398