■ मुक्तक : 896 – देखते हैं Posted on April 30, 2019 /Under मुक्तक /With 0 Comments कि बेख़ौफ़ हो हम न डर देखते हैं ।। मचल कर तेरी रहगुज़र देखते हैं ।। तू दिख जाए खिड़की पे या अपने दर पर , तेरे घर को भर-भर नज़र देखते हैं ।। -डॉ. हीरालाल प्रजापति 2,487